CG Police Constable Recruitment 2024 : छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल 5967 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, अंतिम तिथि 15 फ़रवरी 2024

CG Police Recruitment 2024 : दोस्तों पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है | CG Police Recruitment 2024 छतीसगढ़ पुलिस ने 5967 पदों पर बम्पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है | इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इस लेख में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024 के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, इसलिए पूरा लेख को एक बार शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें | इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की जो नई बहाली आई है, उसके लिए आयु सीमा क्या निर्धारित की गई ? आवेदन कब से शुरू है ? आवेदन की अंतिम तिथि कब है ? योग्यता क्या मांगी जा रही है ? सारी जानकारी डिटेल में बताया गया है |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Follow us Instagram Join Now

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने राज्य में कांस्टेबल (जीडी/ट्रेड/ड्राइवर ) के 5967 पदों पर भर्ती निकाली है | छत्तीसगढ़ राज्य के युवा जो पुलिस विभाग में जाना चाहते है, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है | CG Police Constable पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण 01 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है | इच्छुक महिला एवं पुरुष उम्मीदवार आधिकाधिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है | आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथी 15 फरवरी 2024 तक है |

सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 : जिलावार पद विवरण

अगर आप छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल में सेवा करने की सपना देख रहे है तो आप आवेदन फॉर्म भरने से पहले छत्तीसगढ़ राज्य के कौन-कौन से जिले में कितने पदों पर CG Police Constable Vacancy निकली है, उसे भली भांति अवलोकन कर लें |

जिला / इकाई कुल पद
रायपुर 559 पद
बलौदा बाजार 98 पद
धमतरी 108 पद
गरियाबंद 186 पद
महासमुंद 92 पद
पीटीएस माना 20 पद
रेल रायपुर 109 पद
पुलिस अकादमी चंदखुरी 22 पद
एमटी पुल पुलिस मुख्यालय रायपुर 48 पद
दुर्ग 333 पद
बालोद 128 पद
बेमेतरा 110 पद
राजनांदगांव 160 पद
कबीरधाम 120 पद
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 226 पद
खैरागढ़ छुई खदान गंडई 82 पद
पीटीएस राजनांदगांव 20 पद
बिलासपुर 168 पद
मुंगेली 139 पद
रायगढ़ 124 पद
जांजगीर चाम्पा 28 पद
सक्ती101 पद
कोरबा 177 पद
गौरेला पेंड्रा मरवाही 42 पद
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 316 पद
जशपुर 106 पद
सरगुजा 79 पद
कोरिया 37 पद
बलरामपुर रामानुजगंज 259 पद
सूरजपुर 144 पद
महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर 106 पद
पीटीएस मैनपाट 39 पद
बस्तर 366 पद
कोंडागांव 104 पद
कांकेर 133 पद
दंतेवाड़ा73 पद
नारायणपुर 477 पद
सुकमा 139 पद
बीजापुर 390 पद

CG Police Constable Vacancy 2024 : Details

पदों की जानकारी :- पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी छत्तीसगढ़ पुलिक विभाग में सीजी पुलिस आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती परीक्षा की पद विवरण निचे तालिका पर सूचीबद्ध है | जहाँ से CG Police Constable Vacancy 2024 की पदवार संख्या जाँच कर सकते है |

पद का नाम संख्या
आरक्षक जीडी 5110
वाहन चालक 235
ट्रेडमैन 623
कुल 5967 पद

सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

विज्ञापन जारी तिथि 04/10/2023
आवेदन प्रारम्भ तिथि 01/01/2024
आवेदन की अंतिम तिथि 15/02/2024

सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 Qualification

योग्यता विवरण :- अगर आप छत्तीसगढ़ आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती परीक्षा के आवेदन प्रस्तुत करना चाहते है तो आपके पास नीचे तालिका में दर्शित योग्यता का होना अनिवार्य है | जो निम्नानुसार है |

शैक्षणिक योग्यता 10वी / 12वी + ड्राईविंग लाइसेंस
अनुभव नही
राष्ट्रीयता भारतीय
मूलनिवासी छत्तीसगढ़

सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 कैटेगरीवाइज रिक्तियों का विवरण

श्रेणी पद पद
सामान्य 2291 पद
ओबीसी 765 पद
एससी 562 पद
एसटी 2349 पद
कुल पद 5967 पद

सीजी पुलिस चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शामिल उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित परीक्षणों के आधार पर किया जायेगा | उम्मीदवारों को सभी परिक्षण पास करना अनिवार्य है |

शारीरिक दक्षता परिक्षण (पीईटी )

शारीरिक मानक परिक्षण ( पीएसटी )

दस्तावेज सत्यापन

ट्रेड टेस्ट ( ड्राइवर / ट्रेड पदों के लिए )

लिखित परीक्षा

चिकित्सा परिक्षण

CG Police Constable Physical standards Test

शारीरिक मानदंड :-

टेस्ट पुरुष महिला
ऊंचाई 168 सेंमी 158 सेंमी
सीना 81-86 सेंमी

CG Police Constable Physical Efficiency Test

शारीरिक दक्षता परीक्षा :-

इवेंट पुरुष महिला
लम्बी कूद 5.40 मीटर 5.40 मीटर
ऊँची कूद 1.25 मीटर 1.25 मीटर
गोला फेंक 9 मीटर 9 मीटर
100 मीटर दौड़ 14 सेकेण्ड 14 सेकेण्ड
1500 – 800 मीटर दौड़ 2.30 मिनट 2.30 मिनट

CG Police Constable Syllabus

विषय प्रश्न अंक
सामान्य ज्ञान 50 50
मानसिक योग्यता 25 25
अंकगणित 25 25

CG Police Constable vacancy Age Limit

सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए | आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी | ओबीसी, एससी, और एसटी श्रेणियों से सम्बंधित आवेदकों को आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी, जबकि छत्तीसगढ़ महिला अधिवास को आयु में 10 वर्ष की छूट मिलेगी |

CG Police constable Vacancy 2024 Application fees

श्रेणी फीस
सामान्य 200 /- रुपया
ओबीसी 200 /- रुपया
एससी 125 /- रुपया
एसटी 125 /- रुपया

CG Police Constable वेतनमान

सीजी पुलिस कांस्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को (लेवल-4 वेतन मैट्रिक्स) 19500 से 62000 रूपये तक वेतन दिया जायेगा |

CG Police Constable महत्वपूर्ण दस्तावेज

शैक्षणिक योग्यता
ड्राइविंग लाइसेंस
एनसीसी प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जन्म तिथि प्रमाण पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र
रोजगार पंजीयन
पासपोर्ट साइज फोटो

सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकाधिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाए |

होम पेज पर दिए गए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें |

अपनी बुनियादी जानकारी और संपर्क विवरण दर्ज करके स्वय को पंजीकृत करें |

अपनी इमेल आईडी पर प्राप्त पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें |

आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें |

आवेदन पत्र जमा करने से पहले आवेदन पत्र की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें |

आवेदन शुल्क की भुगतान करें और आगे की जरूरतों के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें |

Leave a Comment